Adani Green की सफाई के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में 20% तक का उछाल, बाजार पूंजीकरण में 1.22 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि अमेरिका के न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (SEC) द्वारा दायर किए गए मामले में अदाणी समूह के प्रमुख व्यक्तियों पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। समूह ने स्पष्ट किया कि समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी और कार्यकारी एमडी एवं सीईओ विनीत जैन के खिलाफ अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं है।